राजनाथ सिंह का मानना है कि इस चुनाव में विपक्ष पस्त पड़ा है। ऐसे मुद्दों को हवा दे रहा है जो वास्तव में कहीं हैं ही नहीं। चाहे आरक्षण हो, संविधान हो या फिर अग्निवीर...सभी पर विपक्षी झूठ का सहारा ले रहे हैं।
राजनाथ सिंह ने आरक्षणको लेकर सरकार का पक्ष स्पष्ट कर दिया है जिसमें कहा गया है कि आरक्षण गरीबी के आधार पर दिया जाएगा ना कि धर्म के आधार पर।