फौजी बनने का सपना लिये एन सी सी कैडेट्स ने दी परीक्षा |
दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर (नि प्र ) सेना में जाने का सपना देखने वालों के लिये एन सी सी ट्रेनिग का अलग महत्व होता है स्कूल स्तर पर एन सी सी के ए सर्टिफिकेट के लिये ट्रेनिंग के बाद परीक्षा का आयोजन होता है । मण्डलेश्वर की दो संस्थाओ में एन सी सी संचालित होती है । नगर के शासकीय महात्मा गांधी उ मा विद्यालय एवम संदीपनी एकेडमी में आर्मड विंग कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करते है । इन सभी केडेट्स की परीक्षा 09 एम पी बटालियन इंदौर द्वारा आयोजित की गई इस हेतु संदीपनी एकेडमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसमें मण्डलेश्वर की दो महेश्वर की एक और धामनोद की एक संस्था के केडेट्स ने परीक्षा दी । परीक्षा संयोजक लेफ्टिनेंट संजय सरोज ने बताया कि एनसीसी के ए सर्टिफिकेट के लिये यह परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमे कुल 122 कैडेट्स ने भाग लिया । 9 एम पी बटालियन के सूबेदार दीपक थापा एवं हवलदार बागचंद गोरा के मार्गदर्शन एवं सेकंड ऑफिसर अजय पगारिया थर्ड ऑफिसर राकेश बारिया एवं थर्ड ऑफिसर शेखर भूरिया की उपस्थित में परीक्षा सम्पन्न हुई ।