INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

उ प्र कुशीनगर पड़रौना से उत्तर पूर्व में शाहपूर सबूरन बाबा का मजार है वहां हर साल मेला लगता है जो 1 महिने तक रहता है और आस्था का विषय बना हुआ है

उ प्र कुशीनगर पड़रौना से उत्तर पूर्व में शाहपूर सबूरन बाबा का मजार है वहां हर साल मेला लगता है जो 1 महिने तक रहता है और आस्था का विषय बना हुआ है 

महमूद आलम, राज हुसैन/ कुशीनगर पड़रौना से उत्तर पूर्व मे शाहपुर में सबूरन बाबा का मजार है जो आस्था का विषय बना हुआ है। इस स्थान पर काफी दूर दूर से लोग आते हैं और मन्नतें मांगते हैं। दुसरी इस मेले की खासियत यह है कि य़ह मेला 1 महिने तक लगा रहता ,जिसमे मनोरंजन के अनेकों प्रकार के साधन उपलब्ध रहता जैसे बड़े बड़े झूले, मौत के कुंआ, ट्रेन, जादूगरी ऐसे बहुत से----! 

तीसरी बच्चों से लेकर बूढे तक के समान खूब बिकता है जो काफी लोगो को आकर्षित करता है। मेले में दिल्ली क्राइम प्रेस की टीम मेले मे पहुच कर एक एक चीज़ का जायजा लिया तो पाया इतना भीड़ भाड़ होने के बावजूद किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं हुई और पुलिस प्रशासन भी बराबर गश्त लगा रही थी। मेले में प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त और मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहे।