बिहार के भागलपुर में भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की मौत मामले में पुलिस की जांच उलझती दिखाई दे रही है। दरअसल, 27 अप्रैल की देर शाम आदमपुर स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट में अभिनेत्री की रहस्यमय तरीके मौत हो गई थी। वह 22 अप्रैल को अपनी बहन वीणा की शादी में शरीक होने आई थी, लेकिन 27 अप्रैल को संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला था। इस मामले में अब एक नया पेंच फंस गया है। दरअसल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट में अमृता की मौत का अलग-अलग कारण सामने आया है।