INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का मुंबई में SBI कार्यालय के बाहर विरोध- प्रदर्शन

*अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का मुंबई में SBI कार्यालय के बाहर विरोध- प्रदर्शन* 

 

अडानी ग्रुप पर वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया. वहीं देशव्यापी प्रदर्शन के तहत मुंबई में भी कांग्रेस की ओऱ से विरोध प्रदर्शन किया गया. अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस की ओर मुंबई के एसबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया.बतादें कि कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग, भारतीय युवा कांग्रेस अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया था कि कांग्रेस पार्टी 6 फरवरी को पूरे देश में एसबीआई और एलआईसी के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी.