अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने मनाई स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती
- गाजियाबाद के गुर्जर समाज के लोग व कई गणमान्य नेता रहे मौजूद
- विजय सिंह पथिक संस्था के महासचिव संदीप गुर्जर ने कही राजेश पायलट की मूर्ति बनवाने की बात
वरिष्ठ संवाददाता। राजेश पायलट बड़े किसान नेता व गुर्जर नेता थे आज अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने गाजियाबाद स्थित शीतल कंपलेक्स जीटी रोड राकेश मार्ग पर अपने गुर्जर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 78वी जयंती मनाई और पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला प्रवक्ता संदीप गुर्जर ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया और अपने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि राजेश पायलट जी आज भी हमारे दिलों में जिंदा है अमर हैं और हमारे समाज के गुर्जर समाज के ऐसे नेता है जो ना तो उनसे पहले कोई बन पाया है और ना ही बन पाएगा परंतु आज सचिन पायलट के अंदर राजेश पायलट जी को देखा जाता है। सचिन पायलट ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर अपने जीवन को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। आज देश प्रदेश में ही नहीं बल्कि लोग उन्हें विश्व में भी जानते हैं, और आज भी याद करते हैं। स्वर्गीय राजेश पायलट जी किसान मजदूर मजलूम पिछड़ा वर्ग के नेता थे, जिन की लड़ाई हमेशा उन्होंने लड़ी है। इस अवसर पर समाज के अन्य लोगों ने उन्हें याद कर समाज को यह भी आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द गाजियाबाद के अंदर स्वर्गीय राजेश पायलट जी की मूर्ति जल्द से जल्द लगवाने का काम यह गुर्जर समाज व अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा और विजय सिंह पथिक संस्था के महासचिव संदीप गुर्जर इस काम को करवाएंगे।
https://www.facebook.com/sandeep.gujjar.90260?mibextid=ZbWKwL