INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम प्रेस के एरिया एडवाइजर अखिलेश कुमार शाक्य जी को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें

दिल्ली क्राइम प्रेस के एरिया एडवाइजर अखिलेश कुमार शाक्य जी को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें

दिनांक 01/2/2024 शाम 5.30 को अपने घर सौज सामान कटरा जा रहे थे और सामान कटरा से वापस आते हुए शाम 7.30 इंडियन गैस एजेंसी के पास अचानक गाय आने के कारण भयानक एक्सीडेंट हो गया सूचना मिलने पर सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया ट्रामा सेंटर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराएगा जहा उनका इलाज चल रहा था आज सुबह , 3 फ़रवरी को 4.00 बजे मृत्यु हो गई हैं समस्त दिल्ली क्राइम परिवार की तरफ से शोक व्यक्त किया जाता है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कि जाती हैं इस दुःख की घड़ी मे भगवान उनके परिवार को हिम्मत प्रदान करें