INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अलीगढ़: राष्ट्रीय लोक दल की मासिक बैठक आयोजित की गई

रवीकरन सिंह / अलीगढ़: राष्ट्रीय लोक दल की मासिक बैठक  आयोजित की गई 

राष्ट्रीय लोक दल की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता नवाब  सिंह छौंकर ने की ओर संचालन ज़िला  अध्यक्ष चौधरी हम्वीर सिंह ने किया l
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चौधरी हम्वीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सजग रहे आने वाली लिस्ट में अगर किसी का नाम कट गया तो राष्ट्रीय लोक दल का कार्यकर्ता पुनः उसका नाम जुड़वाया जाएगा 
 जिला अध्यक्ष चौधरी हम्वीर सिंह ने कहा कि आने वाले जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत चुनाव में माननीय जयंत चौधरी जी ने निर्देश दिए हैं कि जिला पंचायत  एवम  क्षेत्र पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता अपनी तैयारी करें जिला अध्यक्ष चौधरी हम्वीर सिंह ने कहा 23 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती वरुणालय गेस्ट हाउस स्थिति  दौधपुर पर प्राप्त 10:00 बजे मनाई जाएगी 
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष चौधरी हम्वीर सिंह, भगवती प्रसाद सूर्यवंशी पूर्व विधायक खैर, चौधरी रामबहादुर सिंह प्रदेश महासचिव, अब्दुल्ला शेरवानी महानगर अध्यक्ष ,नवाब सिंह छौंकर पूर्व  प्रदेश महासचिव, मसरूर अहमद अध्यक्ष बृज क्षेत्र अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,सुरेंद्र सिंह उपाध्यक  बृज क्षेत्र,चौधरी हम्वीर सिंह कोषाध्यक्ष, विनोद करन उपाध्यक्ष बृज क्षेत्र,सुनील रोरिया, संतोष मगदा, हरिंदर चौधरी जिला सचिव, के पी सिंह चौधरी मेघश्याम फौजी, सुभाष चौधरी, आदित्य बघेल, महेन्द्र सिंह, धीरी सिंह प्रधान जी, सुभाष कुमार, रवि कुमार, विपिन कुमार,राहुल शर्मा , अनिल शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l