अखिल भारतीय खारोल ( खारवाल ) समाज मां शाकंम्भरी पूजा समिति द्वारा मेला 6 अप्रैल को सांभर में रखा गया
अखिल भारतीय खारोल ( खारवाल ) समाज मां शाकंम्भरी पूजा समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के शुभ अवसर पर चैत्र नवरात्री नवमी का मेला 6 अप्रैल को सांभर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेला बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा, सांभर पूजा समिति अध्यक्ष कैलाश चंन्द्र रेवासिया ने बताया की खारोल समाज के अन्य गांव से पैदल यात्रा भक्तगण पधारेंगे, साथ ही रात्री को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा । जिसमें राजस्थान के भजन सम्राट कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे व भामाशाह का सम्मान समारोह,प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्मानित किया जाएगा मीडिया प्रभारी पिंन्टू खारोल ने बताया की इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मां कुलदेवी शाकंम्भरी माता का दर्शन कर लाभ लेवे और वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करें। अखिल भारतीय खारोल खारवाल समाज मां शाकंभरी पूजा समिति द्वारा मेला 6 अप्रैल को सांभर में रखा गया,
प्रकाश चंद्र खारोल भीलवाड़ा राजस्थान