ऑल इंडिया स्पेशल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला आरक्षी को एसएसपी ने किया सम्मानित।
निखिल सैनी, संवाददाता। दिनांक 15 जून से दिनांक 20 जून तक तमिलनाडु में आयोजित ऑल इंडिया स्पेशल शूटिंग चैंपियनशिप- 2024 में जनपद मुजफ्फरनगर की महिला आरक्षी सरोज द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 300 गज स्नैप शूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिसमें आज दिनांक 29 जून, दिन शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षी सरोज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षी सरोज को नगद पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला आरक्षी फिलहाल रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में तैनात है।