INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर समस्त पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एसटीएफ के निरीक्षक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर समस्त पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एसटीएफ के निरीक्षक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
 

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं समस्त पुलिस अधिकारीगण द्वारा जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौनधारण किया गया, साथ ही DIG/SSP मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये गये। गोष्ठी का मुख्य विषय अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण, महिला सुरक्षा, आगामी त्यौहारों, गणतन्त्र दिवस के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा। गोष्ठी में पुलिस SP सिटी सत्यनारायण प्रजापत, SP ग्रामीण आदित्य बंसल, SP क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद, SP ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे व समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।जिसके बाद एसएसपी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों, फरियादियों, जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मुजफ्फरनगर से संवाददाता निखिल सैनी की रिपोर्ट।