INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने बुजुर्गों विकलांगों को वितरित किए चेयर कमोड।

अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने बुजुर्गों विकलांगों को वितरित किए चेयर कमोड

मुजफ्फरनगर।आज,पुरकाजी के बढ़ीवाला में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा एक विशाल बुजुर्गो के लिए कमोड वितरित शिविर लगाया  गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि अति पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने फीता काट कर किया।शिविर में तीन दर्जन से अधिक बुजुर्गो वे पैरालिसिस व्यक्तियो को इंग्लिश चेयर कमोड वितरित की गई इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉo राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया  क्षेत्र में ऐसे सैकडो बीमार बुजुर्ग पैरालिसिस विकलांग लोग हे जिनको इंग्लिश चेयर कमोड की जरूरत थी इस लिए शिविर लगाने की आवश्यकता पड़ी इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, समाजसेवी जगदीश प्रजापति , मोर्चा नेता शादाब, यादराम प्रजापति, रामपाल, सोमपाल, उषा देवी, वैष्णी प्रजापति, धर्मपाल, नत्थू, समय सिंह, जयवीर, धर्मवीर,दीपक,धर्मेन्द्र आदि ,डॉक्टर राजवीर सिंह प्रजापति,अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट समिति।


रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति