विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मनाया गया ग्राम दूधली में, एक शाम,बलिदानियों के नाम
विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मनाया गया दूधली मे एक सायं बलिदानियों के नाम कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ राजकुमार डूंगर प्रांत मंत्री विहिप जयनाथ स्वामी ज्योति स्वरूप ब्रह्मचारी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी विजयकांत राणा ने सयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम का संचालन सोहन वीर सिंह ने किया कार्यक्रम में शहीद वरुण के पिता को और स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सत्यवती और टीका राम के परिवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज सेवी बबली, श्रवण , शेर सिंह जी, कमल राणा ,मुकेश कुमार , शिवकुमार छिमाऊ को सम्मानित किया कार्यक्रम के अतिथि राजकुमार जी ने बताया कि देश के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को तैयार करता है विश्व हिन्दू परिषद, विजयकांत राणा ने बताया कि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान के कारण भारत आजाद हुआ, जयनाथ स्वामी ने बताया कि सनातन जग रहा है मथुरा भगवान की भूमि से मुस्लिमो का कब्जा हटाना है,सुरेंद्र भगत ने बताया कि क्रांतिकारियों के बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता, अमित चौधरी सदर प्रमुख ने देश से नशे को दूर करने को कहा,सचिन कवि ने वीर रस की कविता से लोगो का दिल जीता, सुखवीर गोस्वामी, रविंदर सिंह, शिव कुमार जी ने देश भक्ति गीतों से कार्यक्रम को भव्य बनाया , कार्यक्रम में राधेश्याम विश्वकर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनूप जी संगठन मंत्री, अजय राणा , राधेश्याम वर्मा सतीश कौशिक,संजय शर्मा , मनोज गर्ग , पंकज दीप अमित कुमार तरुण कुमार संदीप कुमार रवि तिस्सा मुकेश शर्मा विपिन त्यागी, नीरज शर्मा , शेर सिंह, मुकेश राणा , वरुण चौधरी, अंसुल, सत्यपाल सैनी जसवीर सिंह, गुलबीर चौधरी,रजत शर्मा, धनप्रकाश जी, अंकित कमल दीपक गोरधन नाथी बृजपाल सिंह राजकुमार , कुशल वीर, सुनील बलवाखेड़ी वीरेंद्र कुमार शेरपाल प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी