INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गोपालपुर में प्रदर्शनी मेले का आयोजन, किशोरियों की शिक्षा पर दिया गया जोर

गोपालपुर में प्रदर्शनी मेले का आयोजन, किशोरियों की शिक्षा पर दिया गया जोर

 

लखीसराय (चानन प्रखंड), 20 अगस्त 2025, बुधवार –
लखीसराय जिले के गोपालपुर गांव के कचहरी टोला में क्रिया की "रोशनी" कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और किशोरियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर कम्युनिटी लीडर दीपा पासवान ने कहा – “प्रदर्शनी मेले का मुख्य उद्देश्य यह था कि किशोरियाँ शिक्षा से ड्रॉप आउट न हों, खासकर दसवीं के बाद। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि आज के समय में शिक्षा हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे बताया कि “पोशाक राशि योजना, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और छात्रवृत्ति जैसी सरकारी योजनाओं से गरीब परिवारों के बच्चे भी मुफ्त में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।”