INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 09 चोरों को दबोचा।

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 09 चोरों को दबोचा।

 

ब्रेजा, स्विफ्ट, ईको व सियाज कार सहित 14 रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल बरामद।

 

निखिल सैनी, रिपोर्टर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाईन पुलिस ने 11 जुलाई, दिन मंगलवार को  एसओजी प्रथम टीम की सहायता से कार्यवाही करते हुए एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिसमे कुल 09 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है साथ ही आरोपियों के कब्जे से 14 बुलेट मोटरसाइकिल व 04 कार और अवैध शस्त्र भी बरामद किये गये है। गिरफ्तार आरोपियों में जनपद मुजफ्फरनगर के पटेल नगर का अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल, सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल, जनपद हरिद्वार के भारत नगर का मारूफ खान पुत्र मनसूर खान, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रेशु पुत्र विक्रम सिंह, मुजफ्फरनगर योगेंद्रपुरी का दिलशाद पुत्र इनाम इलाही, जनपद हरिद्वार के चारा मीनार रामपुर चुंगी का जावेद पुत्र फैय्याज, ताजिम पुत्र इफ्तिकार, जनपद हरिद्वार के ग्राम कासमपुरा का मुशर्रफ उर्फ मुशर्रत पुत्र रियासत, जनपद हरिद्वार के थाना क्षेत्र गंगनहर का मुनीर पुत्र मीरहसन शामिल है। ये सभी शातिर किस्म के चोर है जो गाडी चोरी करने के लिए गाडी की साईड का छोटा शीशा तोडकर अन्दर घुसकर बाईडिंग मे से अलार्म के तार काटकर और स्टेरिंग मे मौजूद कपलर निकलाकर अपने पास मौजूद एक छोटी सी डिवाईस जो सभी गाडियो को स्टार्ट कर देती है गाडियो से जी0पी0एस0 निकालकर वही फेक देते है तथा स्टेरिंग को ड्रिल मशीन की मदद से फ्री कर देते है और गाडी का चैचिस नम्बर बारिक सुंभी की मदद से 05-10 मिनट मे हटकर बदल देते है और बाईक चोरी करने से पहले सडकों तथा कालोनियों मे घूमकर रेकी करते है उचित समय देखकर दिन या रात मे चोरी कर लेते है बाईक चोरी करने के लिए झटका मारकर लॉक तोड देते है फिर बाईडिंग से डारेक्ट स्विच करके भाग जाते है और चाबी के लिए दिल्ली कश्मीरी गेट जाकर स्पेयर पार्टस की दुकान से चाबी का नया लॉक सेट खरीद कर बदल देते है और यू0पी0 और उतराखण्ड मे अलग अलग जगह पर बेच देते है।