INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अनिल चौधरी की रिहाई तक महा पंचायत धरना चलता रहेगा

अनिल चौधरी की रिहाई तक महा पंचायत धरना चलता रहेगा

 

 

बहादुर सिंह/अलीगढ़/ गोंडा क्षेत्र के गांव ढांड पर हुई सभी किसान यूनियन संगठनों की महापंचायत। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे राज सिंह संचालन हरि राज ने किया जेल में अनिल चौधरी शराब हत्या कांड में सभी किसान यूनियन संगठनों के पदाधिकारी ब मथुरा अलीगढ़ और लगसमा के सभी जातियों के लोगो में दिखा भारी जोस जिसमे पूर्व सांसद चौ बिजेंद्र सिंह ने सासन प्रशासन पर साधा निसाना और कहा अनिल चौधरी की सभी केसों में कोर्ट ने जमानत दे दी है लेकिन अधिकारी और कुछ सत्ता के नेता नहीं चाहते कि अनिल बाहर आए ।अनिल चौधरी को शराब कांड में झूठा फसाया गया है ।और कहा हम ऐसा नहीं होने देंगे चाहे सभी किसानों को कितना भी लंबा संघर्ष क्यों ना करना पड़े हम हमारे क्षेत्र की जनता धरना प्रदर्शन करती रहेगी अनिल हमारा बेटा हमारा खून है ।और इसी बीच नोहबारी से चल कर आए जगतवीर सिंह कठेरिया ने कहा हमें जिलाधिकारी मुख्यमंत्री जहां भी जरूरत पड़ेगी वहां धरना देंगे आंदोलन भी करेंगे जब तक अनिल चौधरी को नहीं छोड़ा जाएगा जब तक हम सभी किसान अनिश्चितकालीन धरना चलाते रहेंगे। क्षेत्र के लोगो ब नेताओं ने अपने अपने विचार रखे ।महा पंचायत में हजारों की तादात में किसान सामिल हुए जिसमें 11 लोगों कीकमेटी की सदस्यता बनाई गई कमेटी के सदस्यता में सभी ने कहा जब तक अनिल चौधरी से रासुक एन एस ए जैसी झूठी धारा नही हटाई जाएंगी तब तक धरना चलता रहेगा