एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ यूनिट
जनपद मेरठ थाना दौराला पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्यवाही में 72 किलो 900 ग्राम अवै inध गांजा बरामद, 04 आरोपी गिरफ्तार
आज दिनांक 12 12 2025 एएनटीएफ टीम व थाना दौराला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सिवाया टोल प्लाजा के पास शिवाशिश मोटर्स के सामने हरिद्वार रोड से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 1.अरविन्द उर्फ भूरा पुत्र सुनील निवासी मोहल्ला ब्रह्म्मपुरी थाना दौराला मेरठ उम्र 29 वर्ष, 2.अकदस पुत्र अब्दुस समद निवासी तेवड़ा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 20 वर्ष, 3.मोहर्रम पुत्र मुकर्रम निवासी टिस्सा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 21 वर्ष, 4.मौहम्मद सादिक पुत्र मोहम्मद तालिब निवासी गाँव अलीपुर टिस्सा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उम्क 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अरविन्द उर्फ भूरा द्वारा जयपुर, उड़ीसा से अवैध गांजा मंगाया जाता है, जिसे अकदस, मोहर्रम व सादिक द्वारा इन्वर्टर की बॉडी में छिपाकर बस से दौराला लाया गया था । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना दौराला में एनडीपीएस एक्ट मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया है आरोपियों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा
बरामदगी का विवरण
1.72 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा
2.05 अदद मोबाइल फ़ोन
3.2300/- रुपये नगद
4.आधार कार्ड व पैन कार्ड
5.मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नं0 UP 15 DF 7629
6.12 इन्वर्टर की बॉडी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.उ0नि0 लोकेन्द्र कुमार – एएनटीएफ यूनिट मेरठ
2.उ0नि0 तुषार सिंह एएनटीएफ यूनिट मेरठ
3.उ0नि0 विकास निषाद – थाना दौराला
4.है0का0 पंकज कुमार – एएनटीएफ यूनिट मेरठ
5.का0 रोहित कुमार – एएनटीएफ यूनिट मेरठ
6.का0 381 अंकित राठी – थाना दौराला
7.का0 1764 भानू प्रताप – थाना दौराला
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ