ट्रिनिटी स्कुल तलोद में पंडीत दिन दयाल की जयंती पर अंत्योदय दिन मनाया गया
अखंड मानवतावाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, उत्कृष्ट संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ट्रिनिटी स्कूल में अंत्योदय दिवस समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर तलोद नगर संगठन अध्यक्ष कौशलभाई गज्जर, "सेवा पखवाड़िया" प्रभारी एच.बी. झाला, सह-प्रभारी विनुभाई सुथार, उपाध्यक्ष दिलीपभाई, एवं शिक्षा-पुस्तकालय समिति अध्यक्ष नगरसेविका रचनाबेन गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पेशभाई, एवं प्रधानाचार्या प्रतिभाबेन एवं विद्यालय स्टाफ मित्रगण उपस्थित थे।
जीतुभा राठौड़ साबरकाठा गुजरात