INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अपने आप को क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में बताने वाला फर्जी दरोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे।

अपने आप को क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में बताने वाला फर्जी दरोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे।

 

निखिल सैनी / मुजफ्फरनगर रिपोर्टर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मण्डी पुलिस ने RPF के फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से खाकी वर्दी, वर्दी में फोटो सहित फर्जी आईडी, स्टार आदि सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी थाना क्षेत्र मखियाली का निवासी है जिसका नाम तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद है। जो खुद को RPF में दरोगा बताकर 02 शादियां कर चुका था और दोनों पत्नियों से बेईमानी व जालसाजी कर 7.5 लाख रुपये भी हड़प चुका था। जिसको थाना नई मंडी पुलिस ने दिनांक 03 अक्टूबर, दिन मंगलवार को भोपा बस अड्डा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद अपने आपको क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का दारोगा भी बताता था। साथ ही अपने पास फर्जी व जाली दस्तावेज, लाल-नीली रिबन, फर्जी आईडी कार्ड भी रखता था।