INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अपना दल (एस) ने संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर की मंथन

अपना दल (एस) ने संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर की मंथन

बागपत रोड, (मेरठ)। आगामी पंचायत चुनावों को मजबूती देने के उद्देश्य से अपना दल (एस) की मासिक बैठक आज जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के कैंप कार्यालय, बागपत रोड पर संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन को ज़मीनी स्तर तक मजबूत करने और चुनावी उम्मीदवारों के चयन पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
​बैठक की शुरुआत में पार्टी के पदाधिकारियों ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत, मुख्य रूप से संगठन को विधानसभा, जोन, बूथ और सेक्टर स्तर तक विस्तारित करने पर बल दिया गया। ​बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी विधानसभा अध्यक्षों के साथ उम्मीदवारों की सूची तैयार करने पर चर्चा हुई।उन्हें निर्देश दिए गए कि वे अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन इच्छुक उम्मीदवारों से संपर्क करें और उनकी रूपरेखा तैयार कर सूची प्रदेश हाईकमान को सहमति हेतु सौंप दें। ​इस अवसर पर, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अलका पटेल ने संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। ​बैठक में चतरसेन, फौलाद कुरैशी, गौरव पटेल, बबीता गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, संदेश कुमार, मुनेश पटेल, यामीन खान, राजीव गुप्ता, नवीन गोयल, अमित पटेल, विशाल भारद्वाज सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर: निखिल सैनी, सहयोगी फौलाद कुरैशी (मेरठ)