INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अरविंद सालवान बने रॉयल वाल्मीकि आर्मी के जिला अध्यक्ष

अरविंद सालवान बने रॉयल वाल्मीकि आर्मी के जिला अध्यक्ष

 

नजीबाबाद। अरविंद सालवान के जिला अध्यक्ष बनने पर वाल्मीकि समाज में दौड़ी खुशी की लहर सभी वाल्मीकि समाज के लोगों ने अरविंद सालवान को पगड़ी बंधवा कर क्या स्वागत इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक रत्नाकर एवं उनकी समस्त टीम नजीबाबाद जिला गुरु गद्दी पर पहुंचकर रॉयल वाल्मीकि आर्मी के बारे में समझाते हुए वाल्मीकि समाज पर हो रहे अत्याचार और वाल्मीकि समाज को एकजुट करने की मोहिम चलाई ताकि आने वाले समय में वाल्मीकि समाज के लोग किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रह सके और अभिषेक रत्नाकर ने कहा कि मैं हर वक्त अपने वाल्मीकि समाज के साथ खड़ा हूं यदि वाल्मीकि समाज के साथ कोई भी अत्याचार होता है तो मैं अपने वाल्मीकि समाज के साथ हर जगह देखूंगा इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अरविंद सालवान ने कहा कि यदि मेरी आवश्यकता किसी भी वाल्मीकि समाज के भाई बहन को पड़ती है तो मैं सदैव वाल्मीकि समाज के साथ खड़ा हूं और मैं रॉयल वाल्मीकि आर्मी को ऊंचाई तक ले जाने का काम सदैव करता रहूंगा रॉयल वाल्मीकि आर्मी एक ऐसी आर्मी है, जिससे जुड़कर हम अपने समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे की अपने समाज की बहन बेटियों की रक्षा करना और किसी के ऊपर भी कोई उत्पीड़न होता है तो मैं हमेशा अपने समाज के लिए तत्पर हाजिर रहूंगा चाहे दिन हो या रात मैं अपने समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करूंगा और ना ही उत्पीड़न होने दूंगा रॉयल वाल्मीकि आर्मी से जुड़कर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है।इस अवसर पर अनुराग एडवोकेट, सुशील एडवोकेट, वीरेंद्र सिसोदिया, विनोद कुमार, विनोद सिसोदिया, प्रमोद सिसोदिया, अनूप सिसोदिया, दीपक सिसोदिया, सुमित सिसोदिया, वीरेंद्र सालवान, दिनेश सालवान, अमित सालवान, अनुज सालवान, अरविंद सूद, आदेश वेद पंडित वीर विजय पाल जी के साथ-साथ समस्त वाल्मीकि समाज उपस्थित रहा।

संवाददाता :- निखिल सैनी।