INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

एसकेएम पब्लिक स्कूल में विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम

एसकेएम पब्लिक स्कूल में विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम...

स्वामी केशवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ग्रामोत्थान विद्यापीठ में विवेकानंद जयंती के अवसर पर छात्रों ने विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विवेकानंद जी की प्रिय संस्कृत प्रार्थना "मूर्त-महेश्वरमुज्जवल भास्कर मिस्टममर- नर व- नव- न्धम” को विद्यालय अध्यापिका सरिता झा के मार्गदर्शन में छात्र लकी, दीक्षा, भव्या, तनु, दीक्षा एवं समूह ने बड़े ही सुंदर तरीके से संगीतमय रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विवेकानंद जी के गुरु परमहंस के बांग्ला प्रार्थना को भी संगीत विभाग के बच्चों ने सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। हारमोनियम एवं सिंथेसाइजर पर आदित्य, हर्ष मोदी एवं मयंक ने संगीत शिक्षक हिमांशु नागपाल के मार्गदर्शन में मधुर संगीत दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शाह कृष्ण मुरारी एवं निष्काम फाउंडेशन के अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद एवं स्वामी केशवानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।



युवा दिवस के अवसर पर आज के समाज में नशे की बढ़ती बुराई से बचाव एवं छुटकारा के संबंध में विशेष जानकारी संगरिया स्थित निष्काम फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने दी। इस अवसर पर कैंप प्रभारी रविंद्र सिंह ने नशे पर आधारित फिल्म दिखा कर बच्चों को नशे के वजह से होने वाले आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में बताया। निष्काम फाउंडेशन के संचालक डॉक्टर धनेश गुप्ता के द्वारा किए जाने वाले निःशुल्क नशा मुक्ति कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। निष्काम फाउंडेशन के मुक्ति कार्यक्रम के संचालक महंत माधव दास द्वारा करवाए जाने वाले कैंप के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर निष्काम फाउंडेशन द्वारा स्कूल अध्यापक राजेंद्र सिंह के सहयोग से, नशे से संबंधित, एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्राचार्य शाह कृष्ण मुरारी ने छात्रों को आज के कार्यक्रम से सीख लेते हुए इस संदेश को अपने परिवार एवं अड़ोस पड़ोस में पहुंचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्वामी केशवानंद जी द्वारा नशा उन्मूलन के लिए किए गए कार्य को भी याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन 11वीं के छात्र पार्थ एवं छात्रा लकी ने बड़े ही सुंदर तरीके से किया।