INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

यातायात माह 2025 के अंतर्गत सम्राट इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

यातायात माह 2025 के अंतर्गत सम्राट इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन


यातायात माह-2025 के अंतर्गत  मुज़फ्फरनगर में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात  अतुल कुमार चौबे, ए.आर.टी.ओ. प्रशास अजय मिश्रा एवं ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन  सुशील मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रभारी यातायात पुलिस राकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी