INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अस्पताल से महिला लापता, एक माह बाद भी नही हुई बरामद

अस्पताल से महिला लापता, एक माह बाद भी पुलिस पता लगाने में नाकामयाब।

 

अपहरण की आशंका, महिला को ले जाते आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद।

 

निखिल सैनी, रिपोर्टर। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में स्थित प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल से दिनांक 7 मार्च को एक महिला के लापता होने की घटना घटित हुई। जिसके बाद परिवार वालो द्वारा कठिन जांच पड़ताल और इधर-उधर पता करने के बाद भी जब महिला का पता नहीं चल पाया। तब, दिनांक 9 मार्च को थाना क्षेत्र टीपी नगर के निवासी तुषार सैनी पुत्र राकेश सैनी द्वारा थाना देहली गेट मेरठ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस आधार पर थाना प्रभारी द्वारा एस.आई. अमित कुमार को जांचकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया। गुमशुदा महिला का नाम बबीता सैनी है जो की अपने पति राकेश सैनी के इलाज के लिए प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल मेरठ में आई हुई थी। मामले के संबंध में जब पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई तो सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसमें साफ-साफ नजर आया कि एक महिला बुर्का पहने हुए आई और उपरोक्त बबीता सैनी से बीमारी के बारे में बातचीत करने लगी और बातचीत करते-करते बबीता सैनी को अस्पताल से बाहर ले गई। इसके बाद उसका एक साथी भी आ गया और दोनों बबीता सैनी को बिना नंबर के ई-रिक्शा में बैठ कर कहीं ले गए, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया। सीसीटीवी कमरे में कैद फुटेज के अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला का अपहरण हुआ है। जिस संबंध में पुलिस को मामले की पूरी जानकारी होते हुए भी लगभग दो माह से पुलिस महिला की तलाश में नाकामयाब है। लगातार गुमशुदा महिला के परिवार वालों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद भी उप निरीक्षक अमित कुमार व उनकी पुलिस टीम की नाकामयाबी सामने आ रही है। अब देखना यह है कि कब पुलिस गुमशुदा की तलाश करने में कामयाब होगी और कब गुमशुदा महिला बबीता सैनी अपने घर वापस आएगी।