INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

एटीएम के नोट डिस्पेंसर मे लोहे की प्लेट लगाकर कैश निकालने वाले बदमाश को बाली थाना ने धर दबोचा

एटीएम के नोट डिस्पेंसर मे लोहे की प्लेट लगाकर कैश निकालने वाले बदमाश को बाली थाना ने धर दबोचा |

हावड़ा सिटी पुलिस के अंतर्गत बाली थाना को मिली अपार सफलता,जहाँ एक तरफ हावड़ा के बेलूर मे साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर क्योशक खोले गए वही बीते कुछ दिनों से कुछ एटीएम चोर हावड़ा का माहौल ख़राब करके रखे थे, गोलाबारी एवं बाली इलाके से ये लोग लगभग 2 लाख तक ठगी कर चुके थे, इन सब घटनाओ को देखते हुए पुलिस ने  तत्वरित करवाई करते हुए अभियुक्त को रंगे हाथो पकड़ लिआ..बाली थाना के प्रभारी संजय कुंडू ने बताया की लोग एटीएम मे पैसा निकलने आते थे मगर पैसा नहीं निकल पाते थे, वैसे अवस्था मे कोई कोई कैंसिल कर देता था मगर कुछ बृद्ध या महिलाए उसे कैंसिल नहीं करती थे,ओर वो ज़ब एटीएम से कुछ दूर जाती थी तो पैसा कटने का मैसेज आ जाता था,फिर पुलिस के ख़ुफ़िया बिभाग इनके पीछे परे तब पता चला की एटीएम के नोट डिस्पेंसर मे एक लोहे की प्लेट बिछा देते थे, इससे पैसे निकालने आए ग्राहक के पैसे वहा अटक जाते थे,फिर ग्राहक के जाने के बाद वो लोग आके पैसा निकल लेते थे.. पुलिस की टीम लगभग 1 हप्ता सिविल ड्रेस मे घूमते थे एटीएम के आस पास,जैसे ही एक संदेह जनक वेक्ति बाली के एसबीआई एटीएम मे पहुंचा तभी वहा सिविल ड्रेस मे तैनात पुलिस कर्मी संतोष स्वर्णकार ने उससे सीसीटीवी मे देखा ओर रंगे हाथो पकड़ लिआ, उसका नाम मो.साहिल है वह कोलकाता के तिलजला थाने के गोलाम जिलानी खान रोड का बसीन्दा है.बाली थाना ने उसे गिरफ्तार करके उसपे उचित करवाई की |