आज दिल्ली क्राइम के ब्रांच ऑफिस गोविंद पुरी मे दक्षिणी दिल्ली भाजपा के रजनीतिज्ञ, वकील,और भजपा के पूर्व दो बार चुने सांसद,तीन बार विधान सभा सदस्य के रूप मे कार्य कर चुके है जो एक बार और नामांकित है,विद्यायक पद के प्रबल उम्मीदवार रमेश बिधूढ़ी जी पधारे और उन्होंने अपने विचार और चुनाव की अपनी तैयारी के बारे मे अवगत कराया और जनता जनार्दन की परेशानी सुनी और उनको दूर करने और उन पार काम करने के अपनी रणनीति को साँझा किया
दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के विधयाक पद के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी जी दिल्ली क्राइम के ब्रांच ऑफिस गोविंद पुरी मे