भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने चलवाया सफाई अभियान
मुज़फ्फरनगर मे काफी समय से रामलीला टिल्ला, नियाजीपुरा पुलिया के समीप कूड़ा अटकने से नाले बन्द की शिकायत वरिष्ट भाजपा नेता गौरव स्वरूप से करने के बाद, तुरन्त गौरव स्वरूप द्वारा संज्ञान लेकर जेसीबी मशीन से सफाई कार्य शुरू कराया। वही विजय मुंडे,गौरव मुंडे आदि के प्रयास से आज नाले व नालियों का सफाई कार्य शुरु हुआ। इस दौरान इन्होंने गौरव स्वरूप का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी