दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली के महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए दिए जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में लागू जनकल्याण की योजनाओं को भी जारी रखा जाएगा।
बीजेपी की घोषणा पत्र की बड़ी बातें।
1.महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए हर महीने महिलाओं को दिए जाएगा।
2.गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपए की मदद।
3.एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी।
4.होली दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुक्त।
5.आयुष्मान भारत दिल्ली में लागू करेंगे।
6.वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपए की पेंशन।
7.दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत।
8.पांच लाख रुपए के अतिरिक्त का स्वास्थ्य बीमा