बेहद दुखद, हे ईश्वर. वाकई ये समय कितना खतरनाक होता जा रहा है.
कानपुर में एक साड़ी कारोबारी के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. जब वह ट्यूशन पढ़ने घर से निकला तो लौट कर नहीं आया, दरवाजे पर उसकी लाश आई. उसके लापता होने के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी तो पता चला उसके ट्यूशन टीचर के बोयफ्रेंड ने ही किडनैप कर लिया था. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने उसके आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
कानपुर के मनीष कनोडिया का बेटा कुशाग्र 10वीं में पढ़ता था, मनीष का कपड़ों का बड़ा व्यापार है. सोमवार को उनका बेटा कोचिंग के लिए घर से निकला तो लौट कर नहीं आया. मनीष और कुशाग्र के दादा संजय ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तो मामला पुलिस तक पहुंचाया गया.
मनीष के घर में एक कागज पर फिरौती की मांग लिख कर फेकी गई. चिट्ठी में लिखा था कि हम आपका त्योहार खराब नहीं करना चाहते, अगर बेटे की सलामती चाहते हो ते 30 लाख रुपए दे दो. अंत में लिखा था अल्लाह-हू-अकबर.