जनपद मेरठ के माधवपुरम सेक्टर 1b में पार्क का बुरा हॉल
आज दिनांक 16 7 2025 को अपना दल से दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष श्री फौलाद कुरैशी ने अपने साथियों के साथ माधवपुरम की गलियों का भ्रमण किया जहां पर जगह-जगह पानी इकट्ठा है और मच्छर भरमार माधवपुरम के निवासियों का जीना दूभर है माधवपुरम सेक्टर 3 1b में खाली प्लॉट के अंदर कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे उनमें कीड़े पड़ गए हैं आने जाने वालों के लिए जानलेवा बीमारी हो सकती है कई बार नगर आयुक्त से शिकायत की उसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है और यहां की स्ट्रीट लाइट भी खराब है कभी भी कोई हादसा हो सकता है ये न्यूज़ हमारे फौलाद कुरेशी न्यूज़ सपोर्टर ने दी
न्यूज़ रिपोर्टर शाहिद हसन