*बहादुरसिंह/ अलीगढ़ /थाना गोंडा क्षेत्र के नगला जुझार में हुई महा पंचायत।*
आज विगत पिछले 11 माह से चले आ रहे एक प्रकरण को लेकर प्राचीन मंदिर महादेव शिव नगला जुझार पर पंचायत आहूत की गई। जिसमें एक जमीन को लेकर क्रय विक्रय को लेकर आरोप-प्रत्यारोप थे जिसमें कल्लू नीमका के द्वारा जमीन क्रय की गई। जिसमें विक्रेता रनवीर वर्मा मुरवार थे। मध्य में नगेंद्र भाई गाजियाबाद का दोनों पार्टियों मिलाने की भूमिका थी इस प्रकरण में नगेंद्र भाई पर लगे आरोप विक्रेता के द्वारा सिद्ध न हो सके और संभ्रांत पंचायत सदस्य एव पंचायत ने नरेंद्र भाई को क्लीन चिट देते हुए विक्रेता रनवीर सिंह वर्मा को गलत ठहराया और उन्होंने कहा कि आप के आरोप झूठे हैं और यथार्थ नहीं है । पंचायत ने कहा भविष्य में इस प्रकार आरोप किसी के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप न लगाये जाए। जिससे समाज का भाईचारा का खत्म होता है और सभी ने शांति व्यवस्था की अपील की और पंचायत शांति व्यवस्था से संपन्न हुई। पंचायत की रिटायर्ड सीनियर अध्यापक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मास्टर केवल सिंह जी के द्वारा की गई। पंचायत का संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक धर्मवीर सिंह पत्रकार गोण्डा के द्वारा किया गया। जिसमें सत्यवीर सिंह जैथोली, जयवीर सिंह जिला पंचायत सदस्य केमावली कुवर देवेंद्रपालसिंह नगला पहाड़ी, सूरज सिंह,काका योगेन्द्र सिंह, कुवर प्रदीप चौधरी ताल नगर, हरिराज पूर्व प्रधान हृदय नगरिया, विशवर सिंह पूर्व प्रधान ढाढोली, विष्णु चौधरी एम पी, धनंजय चौधरी पूर्व प्रधान नगला चन्द्रराम रामपाल विधायक कैमथल, बच्चू सिंह आर्य, मुकेश पहलवान, संदीप चौधरी कैमथल,सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे