*कल भिटौली महोत्सव का आयोजन सफल बनाने के लिए युवाओं ने कसी कमर*। महाराजगंज उत्तर प्रदेश। 22/12/22। जनपद महाराजगंज । विकासखंड घुघली के अंतर्गत भिटौली बाजार में 23 दिसंबर को भिटौली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस महोत्सव में गोरखपुर कुशीनगर देवरिया महराजगंज के बच्चे नौजवान भाग ले रहे हैं इस कार्यक्रम में चयनित कलाकारों के अलावा कई दिग्गज गायक कारों कि सम्मिलित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी आयोजक रितिक सराफ व चंद्र मद्धेशिया ने संयुक्त रूप से दी आप लोगों को बताते चलें कि पिछले वर्ष भी महोत्सव का आयोजन या गया था जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रति भाग लिया । इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता सलमान सिद्दीकी रमेश जायसवाल सुरेंद्र प्रजापति सोनू चौधरी रवि कसौधन गोलू आदर्श रौनियार रवि गुप्ता जितेंद्र राहुल मद्धेशिया विनय तिवारी हेमंत प्रजापति मनीष चौधरी नीतीश कुमार आकाश संग्राम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज जनपद से दिल्ली क्राइम प्रेस ए कलाम