INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया

बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया

 

बिजनौर। जिले के नजीबाबाद प्रखंड में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया अभिषेक त्यागी ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद प्रखंड के कार्यकर्ताऔ ने सभी खण्डों में 5000 हज़ार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया है जिस में सहानपुर खंड में 770 पाठ का,  बीजोंरि खंड में 770,भोगपूर खंड में 165,मालिनी नगर 2,222  व अन्य स्थानों पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किए गए जिस में नजीबाबाद प्रखंड से कार्यक्रम संयोजक पीयूष जी, चंदर जी, मनीष जी, अरविन्द जी, विशाल जी, शगुन जी  संदीप जी  सचिन जी, अजय जी, दीपक जी व सेंकड़ों कार्यकर्ता रहे, विश्व हिंदू परिषद  जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी प्रखंड के विभिन्न खण्डों में मुख्य अतिथि के रूप में रहे,व समस्त खण्डों में प्रवासी कार्यकर्ता लगाए गए, राजीव गुप्ता जी ने कार्यक्रम के दोरान नशा मुक्ति को लेकर अपनी बातें रखी व समाज को नशे से दूर रहने व देश के लिए सेवा करने के लिए प्रेरित किया व प्रज्ञा करायी व समाज के लिए बढ़ चढ़ कर काम करने के लिए प्रेरित किया।

 

रिपोर्टर :- निखिल सैनी