बक्सर में पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने किया हंगामा, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
बक्सर जिले के चूरु प्रखंड में लंबे समय से किसानों का आंदोलन जारी है किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं बीती रात पुलिस ने आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसके विरोध में किसानों ने जमकर हंगामा किया।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मामले को लेकर दिया बयान
किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद किसानों द्वारा किए गए हंगामे व आगजनी के मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि यह टेक्निकल मेटर है. इसे दिखवाते हैं।
आखिर क्या है मामला
चौसा में एसजेवीएन के पॉवर प्लान्ट के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण 2010-11 से पहले ही किया गया था. उस समय किसानों को 2010-11 के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया गया था. कंपनी ने 2022 में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की करवाई शुरू की तो किसान वर्तमान दर के हिसाब से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा मांगने लगे. जबकि कंपनी पुराने दर पर ही मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण कर रही है. इसके विरोध में पिछले 2 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसी मामले में पुलिस ने रात के समय में लाठीचार्ज किया है।