बालाजी जन्मोत्सव केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल , जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा केक काटकर यात्रा को आरंभ किया सभी सेवादार यात्रा में शामिल हुए |
आज दिनांक 06 04 2023 को जनपद मुजफ्फरनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और शांति से भगवान श्री हनुमानजी का जन्म महोत्सव बड़ी शोभायात्रा निकालकर मनाया जाता है इस बार 100 |
डीजे कई बैंड सबके साथ बड़ी-बड़ी झांकियां जिला मुजफ्फरनगर वासियों की ओर से शामिल हुई मुजफ्फरनगर शहर भगवान बालाजी जन्मोत्सव के रंग में रंगा नजर आया आज सुबह करीब 11:00 बजे भारतीय कॉलोनी स्थित श्री बालाजी धाम से यह यात्रा रवाना हुई जिसमें व्यापारी नेता संजय मित्तल के साथ सभी सेवादार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें यात्रा मार्ग पर लगे भंडारों में आज तमाम तरह के प्रसाद चखने के लिए भारी भीड़ दिखाई दी तमाम संगठनों ने अलग-अलग तरह के प्रसाद जिसमें हलवा , आलू पूरी , कढ़ी चावल , पकोड़े , छोले चावल , तहरी खिचड़ी , आइसक्रीम , पानी , दूध , कोल्ड ड्रिंक , खीर आदि का लोगों ने जमकर स्वाद लिया बालाजी यात्रा में आज चाहे सेवा में जुड़े सेवादार हो या यात्रा में शामिल युवा महिलाएं कावड़ यात्रा की तरह इस यात्रा में भी हिंदुत्व की समग्रता का अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसमें कोई जात पात नहीं थी कोई सभी बालाजी के भगत और सेवादार के रूप में इस यात्रा में दिखाई दिए इस बार भूपेंद्र सिंह प्रजापति अध्यक्ष किसान मोर्चा नई मंडी मंडल भारतीय जनता पार्टी ने बताया की हमारे यहां सर्कुलर रोड पर बनी मानने काशीराम आवास विकास कॉलोनी से प्रथम बार युवा शक्ति मस्त मंडल कमेटी द्वारा राम दरबार जी की सुबह से ही सेवादार पिछड़े आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल , जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल , रवि शंकर , महेश प्रजापति, डा सुरज सैनी, कमेटी के सभी सदस्य उनके परिवार द्वारा आरती कर शुभारंभ किया झांकी डीजे के साथ राहुल कुमार वे सावन कुमार बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपनी पूरी टीम को लेकर शामिल हुए |
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी