INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बालक बालिकाओ का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

बालक बालिकाओ का होगा स्वास्थ्य परीक्षण |

दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर (नि प्र)नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं आंगनवाड़ियों में दर्ज बालक बालिकाओ शाला त्यागी बच्चो का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें उचित उपचार भी दिया जा रहा है । ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि सम्पूर्ण विकास खण्ड में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल और आंगनवाड़ियों में जीरो से लेकर 18 वर्ष तक के बालक बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इसमें शाला त्यागी बच्चे भी शामिल रहे है इस कर्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जा रहा है । स्वास्थ्य परीक्षण के लिये दो टीम गठित की गई है । नगर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ का आज परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया गया डॉ प्रीति डोंगरे के साथ पैरामेडिकल स्टॉफ के सर्वेश गुप्ता व श्रीमती सीमा पठोते ने कक्षा 9वी बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।



प्राचार्य एस एस डावर ने बताया कि संस्था में कक्षा एक से बारहवीं तक कि कुल 700 बालिकाओं का परीक्षण किया जा रहा है । मण्डलेश्वर संकुल के अंतर्गत करीब 7900 सौ बालक बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण होगा । सम्पूर्ण ब्लॉक में लगभग 24 हजार से अधिक बालक बालिकाएं सरकारी में पढ़ रहे है जो 15 हायर सेकंडरी 18 हाय स्कूल 93 मिडिल और 247 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे है । सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विभाग परीक्षण करेगा ।