बलथर नदी में एक युवक के डूबने से हुई मौत
ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में किया प्रदर्शन।
स्थानीय ग्रामीण पर प्रशासन ने की कार्रवाई।
जिला जमुई अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के बलथर बरनार नदी में बीते रविवार को नहाने गए अपने दोस्तों के साथ एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोर की टीम को ढाई घंटे की खोजबीन के बाद शव मिला है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू संवेदक और खनन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बलथर पुल के पास सड़क जामकर विरोध जता रहे हैं। मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बलथर रविदास टोला निवासी अशोक दास का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। कुंदन रविवार की सुबह अपने चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए गांव स्थित बलथर नदी घाट गया था। वहीं बालू संवेदकों द्वारा नदी से जेसीबी से ज्यादा बालू निकाले जाने के कारण वो जगह गहरा गड्ढा हो गया था। बीते दो दिनों से हो रहे लगातार मूसलाधार बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर हैं। घटना की जानकारी के बाद युवक के परिजन और सोनो थाना की पुलिस के अलावा स्थानीय लोग जमा हो गए। सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक युवक बलथर नदी घाट में नहाने के दौरान डूब गया साथ ही पूरे मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि बालू संवेदक द्वारा जिले की सभी नदी घाटों पर मानक को अनदेखी कर जेसीबी के जरिए बालू का उठाव किया गया है। इसके कारण जिले के सभी नदी घाटों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसमें इसके पहले भी कई लोगों के डूबने से मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दिल्ली क्राइम प्रेस
जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार