INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

साबरकांठा तलोद के बीच बाजार में बंद किराना दुकान के के दो गोदामों में लगी आग

साबरकांठा तलोद के बीच बाजार में बंद किराना दुकान के के दो गोदामों में लगी आग

 

 होलिका के पर्व दिवस जिले के व्यापारिक केंद्र तलोद बाजार के मध्य स्थित कालिदास वीरचंद एवं छोटेलाल मगनलाल के गोदाम में किसी अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।घटना की जानकारी तलोद पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई, तलोद नगर पालिका के अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए तलोद-प्रांतिज और हिम्मतनगर से दमकलकर्मियों को बुलाना पड़ा आग लगने से दोनों व्यापारियों को हजारों रुपये का नुकसान हो गया आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई और स्थानीय लोगों और आसपास के निवासियों ने राहत की सांस ली।

 

दिल्ली क्राइम रिपोर्टर 

 

जीतूभा राठोड़ तलोद साबरकांठा