बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड़ के कारण बनी रही अपरातफरी ! बिहार--झारखंड के प्रसिद्ध देवस्थानों में बटिया स्थित बाबा झुमराज पर लोगों का है अपार आस्था | सप्ताह के तीन दिन यानि सोमवार बुधवार और शुक्रवार को यहां भक्तों का सेलाव उमड़ता है। बीते शुक्रवार मंदिर में पूजा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ के कारण अफरातफरी की स्थिति बनी रही । बता दे की कार्तिक माह में मंदिर परिषद में बली पूजा बंद रहती है और आज पूजा का अंतिम दिन रहने के कारण मंदिर परिषद में अत्यधिक भीड़ थी। बाबा की पूजा अर्चना के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। स्थानीय प्रशासन पूरी कोशिश से भीड़ को व्यवस्थित करने में लगे थे । दुर्गा पूजा की समाप्ति के उपरांत पहले शुक्रवार होने के कारण यहां काफी भीड़ थी साथ ही कार्तिक माह प्रारंभ होने के साथ ही बाबा झुमराज मंदिर में मन्नते पूरे होने पर दी जाने वाली पाठे की बली बंद हो जाती है लिहाजा शुक्रवार को भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे ।
बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड़
Genral
30/10/2023 08:26 PM 261
X