INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बावली चौक पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर पड़रौना में बावली चौक पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात के प्रति जागरुक करते हुए बाहन चालकों समझाया गया

राज हुसैन/ कुशीनगर पड़रौना पुलिस प्रशासन द्वारा बाहन चालकों को यातायात के नियमों को समझाया और खास कर दुपहिया बाहन वाले को कि आप लोग हेल्मेट लगाकर चले ।क्योंकि सर सलामत है तो सब सलामत है और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाएं, यातायात नियमों का पालन करें, इंडिकेटर संकेत का पालन करें , कार के शीशा पर काली फिल्म का प्रयोग ना करें ,वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग कदापि ना करें यहां पर ओवरलोड गाड़ियां और ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि भी चेक किया गया तथा लोगों को जागरूक्ष किया गया ,।