बेगमपुर के ग्राम प्रधान नीरज सैनी ने तल्हेडी चौकी व कस्बे में कराया फोकिग
जनपद सहारनपुर देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में पनप रहे मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए ग्राम प्रधान ने तल्हेडी चौकी व उसके आसपास फोकिग कराया।
रविवार को *बेगमपुर ग्राम प्रधान नीरज सैनी* द्वारा तल्हेडी चौकी और उसके आसपास के क्षेत्र में पनप रहे मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए थिंक फोग से मिश्रित फोकिग कराया गया। *चौकी प्रभारी अजय कसाना ने* ग्राम प्रधान नीरज के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बुखार की चपेट में आकर क्षेत्र के कई गांव के लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जो हम सभी के लिए दुख का विषय है।अभी भी डेंगू मच्छरों की भरमार के कारण बहुत से लोग ज्वर से पीड़ित हैं।उन्होंने बताया कि मच्छरों के कारण पनप रही इस भयंकर आपदा का निस्तारण करने के लिए एंटी लारवा छिड़काव व फोकिग आवश्यक है। *ग्राम प्रधान नीरज सैनी* ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बुखार रूपी इस भयंकर आपदा में जिन लोगों की जान गई है वह हम सभी के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए हमने कई बार *ग्राम बेगमपुर और घ्याना* में भी फॉकिग कराया है।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी