भारत सरकार पर हो जायेगा 185 लाख करोड़ का कर्ज, जानें पूरा मामला
भारत सरकार पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान के आंकड़े को जोड़ लें तो सात सालों में भारत सरकार पर बकाया कर्ज दोगुना होने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2018-19 में केंद्र सरकार पर 93.26 लाख करोड़ रुपये कर्ज का बोझ था जो 2024-25 में बजट अनुमानों के मुताबिक 185.27 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है
जो देश की जीडीपी का 56.8 फीसदी है. लोकसभा में सरकार ने लिखित में ये जवाब दिया है.