INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भारतीय किसान संगठन के विस्तार के लिए ग्राम ढांसरी में हुआ विशाल पंचायत का आयोजन

भारतीय किसान संगठन के विस्तार के लिए ग्राम ढांसरी में हुआ विशाल पंचायत का आयोजन। 

सरकार द्वारा किसानों से किए हुए वादे अभी तक नही हुए पूरे।



निखिल सैनी, संवाददाता। जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील क्षेत्र जानसठ के ग्राम ढांसरी में भारतीय किसान संगठन की एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन विस्तार हुआ, पंचायत में मुख्य अतिथि भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत हुआ। पंचायत की अध्यक्षता गजराज नागर ने की, इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र यादव ने कहा कि तीन कृषि क़ानूनो को रद्द करवाने के लिए सयुँक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में देश भर के किसानो द्वारा 13 महीने तक आंदोलन किया गया था, जिसमे अंत में किसानो की जीत हुई थी और केंद्र सरकार ने अपनी गलती मानते हुए तीनों कृषि क़ानून रद्द कर दिए थे। लेकिन सरकार द्वारा किसानों से किए हुए वादे अभी पूरे नही हुए हैं। किसानों पर दर्ज मुकदमे अभी तक जस के तस उनके ऊपर चल रहे हैं। लखीमपुर खीरी के दोषियों पर आरोप भी सिद्ध हो गए हैं लखीमपुर खीरी घटना के आरोपी आशीष मिश्र के पिता केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा था कि अगर आरोप सिद्ध हुए तो अपने पद से स्वयं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन अजय मिश्र टेनी कही नहीं दिखाई देते हैं ना ही उन्होंने अभी तक इस्तीफा दिया है सरकार पुनः किसानों को मजबूर कर रही है कि वह दिल्ली की तरफ कूच करें किसान तैयार है सरकार किसानों की परीक्षा ना लें सरकार होश में आकर अपने वादों को पूरा करें। संगठन का विस्तार करते हुए मनीष नागर को जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, प्रवेश परिवार को तहसील अध्यक्ष जानसठ पद पर मनोनीत किया गया। इस मौके पर लोकेश नागर प्रभारी मेरठ मंडल एवं जिला अध्यक्ष गाजियाबाद मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष सौरव, वीरेंद्र ,सलीम, विवेक आदि की संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे