INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भाकियू हिंदुस्तान ने लिखा राष्ट्रपति के नाम पत्रक

भाकियू हिंदुस्तान ने लिखा राष्ट्रपति के नाम पत्रक 

 

भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान ने राष्ट्रपति के नाम लिखे ज्ञापन में लिखा.. सादर अवगत कराना है सुवे के मुखिया मा० श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीआईपी कल्चर व सायरन लाल नीली बत्ती या जाति विशेष को लेकर वाहनों पर लिखावट किए जाने संबंधी कार्यवाही को अमल में लाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए गए थे, कि आदेश के अनुपालन में वीआईपी कल्चर को निगरानी करते हुए आदेश का पालन किया जाना अति आवश्यक है परंतु मान्यवर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा मा० श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश का दुरुपयोग करते हुए किसानों के साथ सौतेला व द्वेष भावना पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, यह अत्यंत निंदनीय है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान ने 5 जुलाई 2024 को ज्ञापन के माध्यम से मा० राष्ट्रीपति महोदय को अवगत कराने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया है, जबकि ज्ञात हो किसान संगठन राजनैतिक संगठन ना होकर अराजनैतिक सामाजिक किसान मजदूर की समस्या को शासन और प्रशाशन द्वारा दूर कराने के लिए किसान मजदूर हित की बात रखने वाला अराजनैतिक संगठन है, पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों से किसान संगठन किसान यूनियन की झड़ी पट्टी उतारने का भी कई जगह मामला प्रकाश में आया है, किसान के वाहनों पर लगे हुए माइक ग्रामीण अंचल में जन चौपाल लगाकर माइक का काम करते हैं, उन्हें हूटर या सायरन का नाम देना अनुचित है, मान्यवर आपसे अपेक्षा की जाती है, कि किसान हित को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आदेशित किया जाना अति आवश्यक है कि किसानों के माइक व किसानों की झड़ी और पट्टी से छेड़छाड़ करना किसानों का अपमान है, यदि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में सुधार न आया तो भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान की राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं ठाकुर मनीष सिंह समूचे उत्तर प्रदेश में संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के नेतृत्व में {बैनर तले} उग्र आंदोलन कर प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी, प्रदर्शन या आंदोलन में किसी प्रकार की कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो उसकी जवाब देही प्रदेश सरकार और संबंधित जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की होगी।