भारतीय पेन्शन विनियमक सम्बन्धी प्रधिकरण के तहत लोगो को किया जा रहा है जागरूक |
बुधवार के दिन चाका ब्लाक परिसर बादल गंज के F P O आफिस में महिलाओ एवं पुरुषो को एक भौतिक जानकारी के तहत उनको जागरुक किया गया कि लोग अपने जीवन यापन हेतु वृद्धावस्था को देखते हुये 18 - 40 वर्ग के आयु के लोग बैक व पोस्ट आफिस से अटल पेन्शन योजना व NPS की योजना के अन्तर्गत लोग लाभ ले सकते हे -। जिसमें PPF ( पब्लिक प्रोविडेट फण्ड ) NSC ( नेशनल सेविंग सर्टीफिकेट ) TDA ( टाइम डिपोजिट एकाउण्ट ) KVP (किशान विकास पत्र ) सुकन्या समृिद्धि योजना MIS ( मंथली इनकम स्कीम इन योजनाओ में 80 c धारा के तहत छूट दी जाने वाली योजनाओं के लाभ ले सकते है, इस सम्बन्ध की जानकारी PFRDA की FERP ( फाइनेन्शियल एजूकेशन रिसोर्स पर्सन ट्रेनर आरती हरिचन्द के द्वारा प्रयागराज में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती खुशबू यादव ,श्री अमरचन्द पटेल पत्रकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
प्रयागराज से अमर चंद्र पटेल की रिपोर्ट।