INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिले की विशेष कार्यकारिणी का संगोष्ठी सम्मेलन हुआ

भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिले की विशेष कार्यकारिणी संगोष्ठी सम्मेलन ग्रीन डायमंड पैलेस वजीराबाद रोड़ पर हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने की । विशाल जिला कार्यकारिणी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र श्री सचदेवा ने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष , मंडल पदाधिकारी ,शहरी केंद्र प्रमुख, समिति अध्यक्ष उसके नीचे के कार्यकर्ता ही हमारा मुख्य अस्त्र है उन्होंने कहा कि जैसे भक्तों के बिना भगवान अधूरे हैं उसी प्रकार ही जमीनी कार्यकर्ताओं के बिना निगम पार्षद विधायक व सांसद अधूरे हैं उन्हीं के बलबूते पर ही हम लोग चुनकर विधानसभा , सदन व अन्य प्रतिष्ठित जिम्मेदारियों पर जाते हैं उन्होने कहा कि विश्व समुदाय के प्रतिष्ठित प्रमुख लोगो की G 20 की अध्यक्षता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शराब घोटाले को मुख्य मंत्री केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है ई.डी.चार्जशीट ने हमारे आरोप की पुष्टी की है। मुख्यमंत्री दिल्ली को लूट रहे हैं। राजधानी में विकास कार्य बिल्कुल ठप हो चुका है इनके मंत्री से लेकर विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है। 

इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने अपनी लोकसभा में किए दूसरे कार्यकाल के विकास कार्यों का लेखा जोखा रखा जिसे कार्यकारिणी ने ध्वनि मत से सांसद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की । उन्होने कहा कि केजरीवाल सरकार के कागज में कहे जाने वाले आधुनिक शिक्षा मॉडल में 12 कॉलेजों के प्रोफेसरों और नॉन टीचिंग स्टाफ को अभी तक सैलरी नही दी गई है फ्रोफेसरो की सड़क पर जूते पॉलिश करने की नौबत आ गई है उन्होंने इस गूंगी बहरी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष के आर्थिक अलौकिक शक्ति का परिणाम है कि कोविड काल के तुरंत बाद आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तो बन ही चुकी है और यदि आगामी 2023-24 वित्त वर्ष में और उसके बाद भी अगर हमारी अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती रही तो हम शीघ्र ही 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पा लेंगे।। वैश्विक आर्थिक ठहराव के बीच भी भारत एक गतिमान अर्थव्यवस्था है और आने वाले बजट मे भी इसकी झलक दिखेगी।

उन्होंने कहा में यूँ तो मोदी सरकार ने गत 8 साल में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर प्रदूषण से लड़ने तक के लियें 1 लाख करोड़ से अधिक के विकास प्रोजेक्ट दिये हैं केन्द्र सरकार की अगुवाई में डी.डी.ए. एवं उपराज्यपाल के माध्यम से जो यमुना रिवर फ्रंट विकास करवाया जा रहा है वही केजरीवाल सरकार ने 8 वर्ष तक यमुना को और मैला किया अब मोदी सरकार दिल्ली में यमुना फ्रंट विकसित करवा रही है।। श्री सचदेवा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली को फेम योजना के अंतर्गत 150 इलैक्ट्रिक बसें दी है।

ने कहा कोविड काल से सरकार दिल्ली के 60 लाख से अधिक गरीबों के लिये प्रवासियों के लियें फ्री राशन दे रही है पर खेद है की दिल्ली सरकार इस फ्री राशन तक को गरीबों को नहीं दे रही।

प्रदेश मंत्री व जिला सह प्रभारी गौरव खारी ने कहा कि रोजगार बजट पर केजरीवाल सरकार के छलावे, केजरीवाल सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल पॉलिसी ना बनाने, शिक्षा के नाम पर राजनीति करने की निंदा की, जल एवं वायु प्रदूषण रोकने पर धोखा देने, ओल्ड एज पेंशन रोकने, जल सप्लाई पर दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया । उन्होंने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद प्रदेश, जिला, मंडल कार्यकारिणी की बैठकों का आयोजन भाजपा का संगठन परंपरा विकास है। हमें कार्यकारिणी की बैठक को केवल एक बैठक की तरह नहीं देखना है हमें इसे राजनीतिक भविष्य का ऐजेन्डा तय करने का माध्यम बनाना है । हमारा लक्ष्य होना चाहिये गुणवान, क्षमतावान कार्यकर्ताओं का विकास। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने कहा कार्यकर्ता ही संगठन की सर्वोच्च धारा है उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि बुथ ही संगठन की विराट शक्ति है आगामी लोकसभा चुनाव में जमीनी कार्यकर्ता के बल पर हम विराट जीत हासिल करेंगे अंत हम जनता के रचनात्मक सेवा कार्य करने होंगे, सार्थक सोच के साथ दिल्ली की जनता का दिल जीतना होगा और इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं को अपना-अपना श्रम दान करना होगा। उन्होंने पार्टी कार्य मे अनुशासन बढ़ाने पर बल दिया। उन्होने पार्टी का संगठनात्मक वृत रखा और आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी। साथ ही डाटा मैनेजमेंट के महत्व पर बल देते हुऐ कहा की कार्यकर्ता अधिक से अधिक जानकारी को आनलाइन रखें और पार्टी के सरल एप्प की जानकारी दी।

इस अवसर पर इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ताराचंद्र उपाध्याय , विकास भारद्वाज , आशीष तिवारी , जिला महामंत्री जितेंद्र कंवर , मीनाक्षी , निगम पार्षद पुनीत शर्मा , वीर सिंह पंवार , रीना महेश्वरी , शिमला देवी , चंद्रप्रकाश शर्मा , मुकेश बंसल , अरूण भाटी , पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता , प्रवेश शर्मा, सचिन शर्मा , कुसुम तोमर , रीना मुकेश महेश्वरी , पुनीत शर्मा , चौधरी ईश्वर संदीप चौधरी , बबली , राहुल पाल , अनिल कटारिया , संजय कौशिक , यतेंद्र शर्मा, ललित जादौन , रामबीर बेसोया , प्रवीन निमेष , सोमपाल पांचाल , रविंद्र चौधरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे