सात वर्षीय बच्चे केशव की हत्या का हुआ खुलासा, तांत्रिक व अपनी माता के कहने पर की थी चाची ने भतीजे की हत्या
निखिल सैनी, रिपोर्टर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर व थाना प्रभारी खतौली उमेश रोरिया के नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस ने 07 वर्षीय बच्चे केशव की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए 02 महिलाओं को ग्राम फहीमपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं में ग्राम कैलावडां निवासी अंकिता पत्नि हरीश पुत्री शिवकुमार व ग्राम फहीमपुर निवासी रीना पत्नि शिवकुमार शामिल है और घटना में शामिल ग्राम चन्दपुरी चान्दसमन्द का निवासी तांत्रिक रामगोपाल पुत्र ब्रहमचन्द निवासी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश में पुलिस फिलहाल जुटी हुई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता कर एसपी सिटी मुजफ्फरनगर ने बताया कि आरोपी अंकिता का कहना है कि मेरे ऊपर मेरी ताऊ की लडकी कोमल का साया आता था, कोमल की मृत्यु करीब 1.5 वर्ष पहले जहर खाने से हुयी थी। साया दूर करने के लिये मैंने अपनी माता रीना के साथ ग्राम चन्दपुरी के रहने वाले तांत्रिक रामगोपाल से ईलाज कराया था। तांत्रिक ने साया दूर करने के लिये बच्चे की बली देने के लिये कहा था। मैने तांत्रिक रामगोपाल व अपनी माता रीना के कहने पर दिनांक 17 मई को घर में नीचे अकेला देखकर केशव को पीछे के कमरे में ले जाकर एक पुराने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और मैं हत्या करने के बाद ऊपर चली गयी थी जिससे किसी को मुझपर शक ना हो और मैने हत्या करने के बाद एक कागज के टुकडे पर लाल रंग से लिखकर छत पर डाल दिया था जिससे की घरवालो को लगे कि यह किसी ऊपरी साये का काम है। मैने पहले भी लाल रंग से लिखे हुये कागज घर पर डाले थे जिससे की घरवालो को लगे की घर पर किसी ऊपरी भूत-प्रेत का साया है। पुलिस जांच पड़ताल में दो कागज के टुकडे जिन पर लाल रंग से लिखा हुआ है, एक दुपट्टा आलाकत्ल (जिससे गला घोटकर हत्या की गयी है), तान्त्रिक क्रियाओ का सामान, लिक्वीड सिन्दूर की शीशीयां लाल रंग, एक कापी जिसके पन्ने फटे हुये है, सिन्दूर लाल रंग का बरामद कर लिया गया है।