INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बीदर JDS नेता के घर वन विभाग की चपेमारी में बाघ की खाल बरामद

बीदर JDS नेता के घर वन विभाग की चपेमारी में बाघ की खाल बरामद! 

बीदर तलूखा के संगोलगी गांव में वन विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली JDS के वरिष्ठ नेता अशोक सिंगप्पा पाटिल के घर पर वन विभाग की छापेमारी में बाघ की घल के चार टुकड़े मिले, 

 

वनाथी एम.एम. उप वन संरक्षक, डॉ. शिवकुमार गजारे सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में शांतकुमार और वन विभाग के अन्य कर्मचारी ने टीम घठान कर घर की तलाशी लेने पर अशोक सिंगपा पाटिल के लॉकर से बाघ की घाल के चार टुकड़े मिले 

जब अशोक सिंगप्पा पाटिल से पूछताछ की गई,  उन्होंने कहा कि एक स्वामीजी हमारे घर आए थे हमें यह पूजा करने के लिए दिए। वन विभाग घाल को जब्त कर परिक्षण के लिए भेजा गया! 

 

इस संबंध में वनाथी MM उप वन संरक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा वन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

खुसरु अहमद

प्रेस रिपोर्टर

दिल्ली क्राइम प्रेस

बीदार