INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बिडोली । माहे रमज़ान का पहला जुमा अकीदत व दूआ के साथ संपन्न हुआ

बिडोली । माहे रमज़ान का पहला जुमा अकीदत व दूआ के साथ संपन्न हुआ

 

बिडोली । माहे रमज़ान का पहला जुमा अकीदत व दूआ के साथ संपन्न हुआ दरअसल आप को बता दे कि गांव बिडोली सादात में बड़ी मस्जिद में दुआ के साथ रमज़ान का पहला जुमा सम्पन हुआ जुमे में पूरी दुनिया के लिए अमन व चैन की दुआ मांगी मौलाना ऑन मोहम्मद साहब ने खुतबा बयान किया उन्होंने कहा कि माहे रमज़ान में रोज़ा रखना व नमाज़ पढ़ना ज़रूरी है यह एक अल्लाह की इबादत है माहे रमज़ान में नेक काम करो बुराई से बचो किसी का बुरा न चाहो सब का भला करो सब को भाई चारे का पैगाम दिया सब भाईचारा बनाये रखे माहे रमज़ान में इंसान अपनी गुनाहों की तोबा करे व नमाज़ पढे मौलाना ऑन मोहम्मद साहब ने ये भी बताया कि रोज़े में किसी को ज़बान से बुरा कहना से रोज़ा मुकरू हो जाता है किसी की बुराई सुनने से रोज़ा मुकरू हो जाता है रोज़े में हर बात का खयाल रखें माहे रमज़ान बरकतों का महीना है इसमें रोज़ा रखे पांच टाइम की नमाज़ पढ़ना खुदा की इबादत है मुस्लिम धर्म यही पैगाम देता है हाफिज इनाम ज़िला उपाध्यक्ष एम आई एम शामली मौलाना अकबर मेहदी आदि मौजूद रहे