बिहार जिला पश्चिमी चंपारण प्रखण्ड बगहा में 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में फीट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन।
अनूप कुमार जायसवाल/ बगहा 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा के द्वारा श्री अच्युत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 65 वीं वाहिनी के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय एवं इसके समस्त सीमा चौकियों में राष्ट्रीय खेल दिवस (29/08/2023) के उपलक्ष्य में फीट इंडिया के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 21/08/2023 से हीं कराया जा रहा है तथा यह कार्यक्रम दिनाँक 29/08/2023 तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत समस्त बल कर्मियों के द्वारा योग, व्यायाम तथा खेलकुद प्रतियोगिता मे वॉली बॉल, क्रिकेट इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है । स्थानीय नागरिकों को इन कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है जिससे सभी स्वस्थ और निरोग हो सकें । फीट इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट महोदय के द्वारा बल कर्मियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित/स्मृति में तथा भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है । इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आह्वान किया गया है ।